top of page

दीदी! यहाँ क्यों छूता है चाचा

  • poemsindia
  • Jul 26, 2021
  • 1 min read

मेज पर कोहनी टिकाये अन्धेरे में बैठी हूँ देख रही हूँ आ-आ कर जाती हुई कविताओं को

उनके पदचिह्न वहीं पड़े हैं जस के तस मानों मेरे द्वार के लिफाफे पर स्टाम्प लगा हो जैसे पनछुटा सा

ख़ैर मैं राह देख रही हूँ दस बरस की मुन्नी का वह बड़े ही कायदे से कल जला गई थी मेरी लालटेन

वह फिर आई लेकिन ज़रा देर से आते ही मेरा हाथ अपनी छाती पर लगाकर बोली- दीदी! यहाँ क्यों छूता है चाचा

सुना मैंने भी और दरवाज़े पर वापस आकर लटकी कविताओं ने भी

मुन्नी ने लालटेन जलाया और लौट गई द्वार के लिफाफे पर पाँवों का गाढ़ा स्टाम्प लगाकर ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

<a href="https://poemsindia.in/poet/pratibha-gupta/" data-type="post_tag" data-id="720417736">प्रतिभा गुप्ता</a>

नई पीढ़ी की बहुमुखी कवयित्री

Comments


bottom of page